जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर जेल में बन्दियों से मुलाकात करने के बहाने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को पकडा है और उसके पास से 2.67 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित महिला तस्कर अपने पति की मदद से इस काम को अंजाम देती थी और आरोपित महिला के पति से जेल परिसर में स्मैक बरामद की है। फिलहाल आरोपी महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जयपुर जेल में बन्दियों से मुलाकात करने के बहाने जेल में स्मैक सप्लाई करने वाली महिला तस्कर सब्बिरन निवासी रामगंज को गिरफ्तार आरोपी महिला अपने पति की मदद से काम को अंजाम देती थी और वहीं जेल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है। इसके अलावा रामलाल निवासी राजावास जयपुर से भी जेल परिसर में स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।