जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास चुराए गए दुपहिया वहां भी जप्त किए गए हैं। इससे पहले भी चोरी के प्रकरणो में कई बार आरोपित जेल जा चुके है और दोनों ही आरोपित स्मैक के नशे के आदि होने के कारण लगातार वाहन चोरियां करते हैं।
पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि पंकज भगतानी निवासी मालवीय नगर जयपुर ओर दिपांशु निवासी जवाहर सर्किल जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास चुराए गए दुपहिया वहां भी जप्त किए गए हैं। इससे पहले भी चोरी के प्रकरणो में कई बार आरोपित जेल जा चुके है और दोनों ही आरोपित स्मैक के नशे के आदि होने के कारण लगातार वाहन चोरियां करते हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदात खुलने आशंका जताई जा रही है।