जवाहर कला केंद्र :जूनियर समर कैंप में बच्चों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
214

जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित जूनियर समर कैंप में बच्चों को विभिन्न कलात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को स्टोरी ट्री विधा की क्लास में बच्चों ने पौधारोपण करना सीखा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों को गमले और पौधे उपलब्ध करवाये गए। बच्चों ने पौधा लगाने और उन्हें संजोने की विधि भी सीखी।

गौरतलब है की जूनियर समर कैंप में 5 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों को थिएटर, स्टोरी ट्री, विजुअल स्टोरी टेलिंग, बांसुरी वादन, गिटार वादन, पोट्रेट मेकिंग, फड़ चित्रण, राजस्थानी लोक नृत्य, समसामयिक नृत्य आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कैंप 20 जून तक जारी रहेगा। कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here