जयपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राजस्थान के आफताब हिंदुस्तानी जयपुर संभाग के सेह संयोजक ने बताया की भारत यात्रा जयपुर से रवाना होकर सुबह नई दिल्ली पहुंची नई दिल्ली से इस यात्रा को सम्माननीय डॉ इंद्रेश जी भाई साहब ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया। ये यात्रा गन्नौर, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, गुरुदासपुर, पठानकोट, जम्मू में बैठके करते हुए सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कश्मीर से पहलगाम पहुंची वहाँ पर शहीद हुए हिंदुस्तानी भाइयो के लिए एक सभा करके मोन रखकर श्रधांजलि दी तथा पहलगाम आतंकी घटना का बदला लेते हुए पाकिस्तान पर भारत के सैनिकों द्वारा जबरदस्त सफल आक्रमण करने पर भारत की सेना का आभार करते हुए बधाई दी।
श्रीनगर कश्मीर के लाल चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर मुस्लिम राष्ट्र मंच भारत यात्रा का समापन किया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राजस्थान के द्वारा इस भारत यात्रा में पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व चेयरमैन वक्फ बोर्ड, जनाब अबू बकर नकवी साहब जनाब अब्दुल अजीज भाई जयपुर सहसंयोजक और इस भारत यात्रा के संयोजक,एहसान अंसारी कोटा संभाग के संयोजक और आफताब हिंदुस्तानी जयपुर संभाग के सहसंयोजक शकील पहलवान टोंक के संयोजक महफूज अली झालावाड़ के संयोजक इस्लाम पठान सीकर के संयोजक और मुजीब खान कोटा के सहसंयोजक और इस्लाम खान टोंक के प्रदेश कार्यकर्ता फरहत रहमी जयपुर कार्यालय प्रमुख कमर भाई कोटा से अख्तर अली करौली से मुजीब खान जयपुर उमरुद्दीन जयपुर अबरार अहमद जयपुर से शाहिद खान जयपुर मोहसिन खान जयपुर उपस्थित रहे।