कार सवार बदमाशों ने किया इंजीनियरिंग छात्र का अपहरण

0
170
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में इंजीनियरिंग छात्र का अपहरण करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया कि शोर सुनकर लोगों के पीछा करने पर अपहरणकर्ताओं ने चलती कार से इंजीनियरिंग छात्र को धक्का देकर रोड पर फेंक दिया। पीड़ित छात्र ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को राउंडअप कर कार को जब्त किया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

एएसआई घनश्याम ने बताया कि बारां के अटरू निवासी प्रिंस मीणा (18) का अपहरण हुआ था, जो शिवदासपुरा में श्रीराम की नंगल में किराए पर रहकर प्राइवेट कॉलेज में इंजीनयिरिंग फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है। जो बुधवार की देर शाम को गोनेर मोड़ से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी औश्र उसमें बैठे दो लड़कों ने जरुरी काम होने की बताकर बात करने के लिए मोबाइल मांगा। बात करने की जगह मोबाइल को लेकर बैठ गए। मोबाइल मांगने पर दोनों लड़कों ने मारपीट कर कार में डालकर उसका अपहरण कर लिया।

अपहरण कर ले जाने के दौरान चलती कार से प्रिंस मीणा ने शोर मचाया तो इसकी मदद के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने कार का पीछा करने पर अपहरणकर्ताओं ने चलती कार से प्रिंस को धक्का देकर रोड पर फेंक दिया। लोगों ने पीछा कर घेराबंदी कर कार को पकड़कर रुकवा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को राउंडअप कर कार को जब्त किया। अपहरण में पकड़े आरोपी मोहित मीणा और उसके नाबालिग दोस्त ने पूछताछ में मौज-मस्ती के लिए रुपए वसूली के लिए अपहरण करना बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here