जयपुर। करधनी थाना इलाके में ध्यान बंटा कर स्कूटी सवार दो बदमाश एक युवक का मोबाइल ले गए और जाते समय कांच रखा मोबाइल कवर थमा गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार श्याम नगर बेनाड रोड निवासी रोहित सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि 19 मई की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह बेनाड रोड से कहीं जा रहा था इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश आकर रुके। बदमाशों ने नम्बर सेव करने के लिए उससे मोबाइल मांगा। इसके बाद ध्यान बंटा कर बदमाश उसे मोबाइल कवर थमा गए।
बदमाशों के जाते ही उसने मोबाइल संभाला तो कवर में कांच रखा था। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
स्कूटी सवार बदमाश छीन ले गया युवक से मोबाइल
सोडाला थाना इलाके में स्कूटी सवार बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी राहुल कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह श्रीराम सर्विस सेंटर के पास खड़ा था इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गया।
इस अप्रत्याशित घटना में पीडित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से स्कूटी चलाकर गलियों में ओझल हो गया। घटना 17 मई की रात करीब सवा आठ बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मोबाइल चोरी कर युवक के खाते से निकाले सवा लाख
हरमाड़ा थाना इलाके में मोबाइल चोरी कर एक व्यक्ति के खाते से सवा लाख रुपए निकाल लिए गए। पीडित को खाते की जांच करने पर ठगी का पता चला। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार रामपुरा डाबड़ी निवासी वर्धमान शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। कुछ दिन बाद मोबाइल खरीदने के बाद जब वह बैंक पहुंचा तो उसे खाते से ऑनलाइन 1.24 लाख रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।