जयपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान की ओर से “नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत जयपुर और जोधपुर की संयुक्त टीमों ने टोंक में कार्रवाई करते हुए करीब 300 किलो गांजा पकड़ा है और ट्रक के चालक , सह-चालक सहित प्राप्तकर्ता को भी गिरफ्तार किया है। एनसीबी की संयुक्त टीम ने टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
एनसीबी जोनल निदेशक (जोधपुर-जयपुर) घनश्याम सोनी (आईआरएस) ने बताया कि जोधपुर एनसीबी के पास महत्वपूर्ण इनपुट मिलने पर टीम ने टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रुकवाया। जब इसकी बारीकी से तलाशी ली गई तो उसमें एक विशेष रूप से निर्मित छुपा हुआ कक्ष मिला।
जिसमें 290 पैकेटों में कुल 296.204 किलोग्राम गांजा छुपाकर रखा गया था। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 1.48 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने ट्रक के चालक और सह-चालक को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा नशीले पदार्थों का प्राप्तकर्ता को भी पकडा। अब गिरफ्त में आए तीनों बदमाशों से तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई तक जांच कर गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।