जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 मई को मालवीय नगर सेक्टर एक से विनीत केवट का अपहरण मामले में तीन व्यक्तियों को हिण्डौन जिला करौली से गिरफ्तार किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि रूपयों की लेनदेन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 मई को मालवीय नगर सेक्टर एक से विनीत केवट निवासी करौली के अपहरण मामले में यश शांडिल्य,रानू धाकड और पंकज चौधरी को हिंडौन करौली से गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित करौली जिले के रहने वाले है। जांच पड़ताल में सामने आया कि अपहृत विनीत केवट व यश शांडिल्य के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद था।
इसके बाद विनीत केवट हिंडौन से आगरा जाकर बस गया। इसके जयपुर आने की सूचना यश शांडिल्य को मिली तो उसने अपने साथियों को लेकर जयपुर में सेक्टर 01 मालवीय नगर से विनीत केवट को जबरन उठा कर ले गये। तीनों आरोपियों को न्यायालय में गुरुवार को पेश किया गया। जिन्हे -न्यायालय ने केंद्रीय कारागार में भिजवाया।