पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2025 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए दिया 5 दिन का समय

0
259
Rajasthan Police
Rajasthan Police

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापित 10000 पदों के लिए आमंत्रित किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन एवं त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान किया गया है। आगामी 26 मई से 30 मई तक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 25 मई 2025 है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा की विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार के कांस्टेबल व चालक के 10000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 25 मई, 2025 तक योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है।

एडीजी पाण्डेय ने बताया कि भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अन्तिम दिनांक से 05 दिवस तक भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अभ्यर्थी को 300 शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, जेण्डर, पदनाम एवं आवेदन पत्र की संख्या के अतिरिक्त कोई भी संशोधन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक 26 मई से 30 मई,2025 को 23.59 बजे तक किया जा सकेगा।

यहां ध्यान रखने योग्य है कि आवेदक अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड अन्य किसी को साझा नहीं करें। इस आधार पर हुए संशोधन के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। निर्धारित दिनांक के पश्चात आवेदन पत्र में कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here