जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धमकी देने वाले दस हजार रुपये के इनामी आरोपी बदमाश विष्णु सिंह उर्फ बल्लू राजपुरा (27)निवासी लोसल जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। जो हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा था। पुलिस जानकारी में सामने आया कि पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में गिरने से आरोपी का पैर टूट गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाने के वांछित बदमाश विष्णु सिंह उर्फ बल्लू राजपुरा को पकड़ा गया है, जो 10 हजार का वारंटी भी है। पिछले कई दिनों से आरोपी बार-बार सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों को धमकी दे रहा था। इस पर पुलिस को सूचना मिली कि वह पिछले कई दिनों से हथियारों के साथ घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपित को घेराबंदी कर पकड़ कर कब्जे से अवैध पिस्तौल जब्त की।
पुलिस कस्टडी से आरोपी विष्णु सिंह ने भागने की कोशिश की,जहां कुछ दूरी पर भागते समय गिरने पर वह चोटिल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। पैर में फ्रैक्चर होने पर हॉस्पिटल में भर्ती आरोपी विष्णु सिंह का इलाज चल रहा है। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।