जयपुर। सिन्धी कैंप थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ा है और उसके पास से दो जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सिन्धी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय हारून उर्फ शाहरुख उर्फ पौंडा निवासी भट्टा बस्ती गिरफ्तार कर उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी से अवैध जिंदा कारतूस की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।