हनुमान चालीसा जागरूकता के लिए प्रचार वाहन रवाना किया

0
255

जयपुर। सामूहिक हनुमान चालीसा की जन चेतना के लिए निरन्तर चलने वाला एक विशेष प्रचार वाहन शनिवार शाम सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान जी मंदिर से समिति के वरिष्ठ सदस्य श्याम सुन्दर मौसूण ने जय श्री राम का ध्वज दिखाकर रवाना किया। जो जयपुर के सभी मंदिरों में भक्तों को हनुमान चालीसा 8 बजकर 9 मिनट पर पढ़ने का प्रचार एवं निशुल्क हनुमान चालीसा पत्रक वितरण करेंगा। विशेष प्रचार वाहन का मंदिर महंत भंवर लाल शर्मा ने विधिवत पूजन किया। मनु महाराज,विजय शंकर पांडे महाराज सहित अन्य संतों ने श्रीराम नाम का जाप किया।

समिति के कैलाश कुमावत ने बताया कार्यक्रम में, पंडित सुरेश मिश्रा, भाग चंद वर्मा ,महेश गुप्ता , सुरेंद्र कुमावत, सरदार राजन सिंह, राजन शर्मा मारुति,मुकेश बाड़ीवाल, राजन शर्मा, हंसराज खाटूवाल, लोकेश कुमावत, श्रवण देवासी, बृजबिहारी अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, सुनील जैन, अवधेश शर्मा, रजनीश शर्मा, महेंद्र बाल्मीकि, सत्यनारायण सांवरिया, सीताराम यादव,महेंद्र शर्मा सहित अन्य भक्त शामिल रहे।

गौरतलब है कि श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ के सानिध्य में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ सुबह और शाम 8 बजकर 9 मिनट पर 11 वर्षो से लगातार स्कूलों,मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर करवाया जा रहा है। 100 करोड़ लोगों को एक समय पर एक साथ हनुमान चालीसा पढ़ाने के संकल्प से शुरु हुए इस अभियान को पूरे देश देश में आयोजन कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here