शातिर महिला ठग अपने प्रेमी सहित गिरफ्तार

0
251
A cunning female thug was arrested along with her lover
A cunning female thug was arrested along with her lover

जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर महिला ठग को अपने प्रेमी सहित गिरफ्तार किया है और उनके पास से चुराई गई सोने की अंगूठी,सोने की लडी व डायमंड लगा कान का सोने का टाप्स सहित वारदात प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर महिला ठग शाहीदा उर्फ सलमा निवासी गुजरात और उसके प्रेमी हवाई सिंह निवासी दौलतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चुराई गई सोने की अगूंठी,सोने की लडी व डायमंड लगा कान का सोने का टाप्स सहित वारदात प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि जंगजीत महादेव के पीछे नाहरगढ रोड चांदपोल बाजार निवासी 82 वर्षीय परसी देवी झालानी 17 मई को ताड़केश्वर मंदिर दर्शन करने गई थी। जहां दर्शन के बाद वह घर जाने लगी तो एक काले रंग की गाडी में सवार होकर महिला आई। महिला के उतरते ही कार वापस चली। महिला उसके पास आकर रुकी। महिला ने उससे कहा कि सरकार वृद्ध महिलाओं को 10 हजार रुपए की पेंशन दे रही है। यह एक अच्छी योजना है आप मेरे साथ चलो।

आपको भी पेंशन चालू करवा देती हूं। महिला की बातों में आकर दोनों एक रिक्शा में सवार हो गई। मोदी धर्मशाला के पास उतारकर महिला ठग बोली आपके गहने उतार कर मुझे दे तो कोई बदमाश ले जाएगा वरना। महिला की बातों में आकर उसने कान में पहनी सोने की लड़ी, डायमंड लगा कान का टॉप्स और एक सोने की अंगूठी उतारकर पर्स में रख दिया।

रास्ते में चलने के दौरान मानसरोवर में महिला ने उसका ध्यान भटका कर गहनों से भरा पर्स पार कर वहां से चलती बनी। ठगी का अहसास होने पर पीडिता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों को पकडा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here