देवी सिंह नरूका जनसंपर्क पुरस्कार डॉ गोविंद पारीक को

0
364

जयपुर। माही संदेश ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम के 27वें संस्करण का सरदार पटेल मार्ग स्थित “मालार्पण” में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क सेवा के क्षेत्र में प्रथम देवी सिंह नरुका जनसम्पर्क पुरस्कार डॉ. गोविंद पारीक को प्रदान किया गया।

माही संदेश के संरक्षक सुधीर माथुर ने बताया कि साहित्य व कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवीण नाहटा एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेंद्र नैन ने अतिथि के रूप में शिरकत की।

आगन्तुक रचनाकारों को माही संदेश के संरक्षक सुधीर माथुर, प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन व विख्यात चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने “माही संदेश विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास ‘काव्य-कलम’ सम्मान” से सम्मानित किया। स्पर्श वॉलिंटियर आकांक्षा जैन, काउंसलिंग साइक्लोजिस्ट वंदना बोथरा , प्राकृतिक खेती में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुमेर सिंह राजावत, संगीत के क्षेत्र में वीणा मोदानी को “माही संदेश- प्रेमा माथुर-प्रेरणा पुरस्कार” प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रचनाकारों अशोक मुखर्जी,सतपाल सोनी, माला रोहित कृष्ण नंदन, विजेंद्र पॉटर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।मंच संचालन का दायित्व कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने निभाया।

माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर ने बताया कि माही संदेश ‘काव्य-कलम’ द्वारा मालार्पण में हर माह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में साहित्य समाज व कला जगत की हुनरमंद प्रतिभाएं शिरकत करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here