देश के बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का नेतृत्व करेगा राजस्थान का युवा हनुमान: बेनीवाल

0
171
Rajasthan's young Hanuman will lead the movement of unemployed youth of the country: Beniwal
Rajasthan's young Hanuman will lead the movement of unemployed youth of the country: Beniwal

जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती 2021 को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे धरना स्थल पर गए और युवाओं को संबोधित किया।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि कल की युवा आक्रोश महारैली ने एक संदेश देश में दिया कि जिस तरह किसान आंदोलन का नेतृत्व पंजाब और हरियाणा के किसानों ने किया उसी तर्ज पर देश के बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का नेतृत्व राजस्थान का युवा करेंगे।

सांसद ने उच्च न्यायालय द्वारा एक जुलाई को पुलिस उप निरीक्षक भर्ती से जुड़ी सुनवाई की तारीख देने से जुड़े मामले को लेकर कहा कि पूर्व में दो बार जब कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई तब युवाओं को उम्मीद जगी कि अब सरकार नहीं सुन रही है तो न्यायालय हमारी सुनेगा। मगर आज सरकार ने कोर्ट के समक्ष समय मांगने के लिए याचना की और कोर्ट ने एक जुलाई तारीख दी।

सांसद ने कहा कोर्ट पर हमे पूरा भरोसा है और कल की रैली नहीं तो आज सरकार कोर्ट में भर्ती को यथावत रखने की बात के देती मगर रैली से सरकार घबरा गई,उन्होंने कहा रैली में युवाओं के आक्रोश से भजन सरकार का तंत्र घबरा गया।

मैने हर वर्ग के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि समय इस बात का गवाह है कि मैने हमेशा हर समाज के न्याय की लड़ाई लड़ी और सड़क से सदन तक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और सत्ता को ठोकर मारकर हमेशा संत्री बनकर जनता की सेवा की।

तीन बार चुनाव हार जाए वो चुनाव नहीं लड़े,ऐसा प्रावधान बने

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोई राजनेता लगातार तीन बार चुनाव हार जाए तो उसके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि ऐसे नेताओं से जनता ऊब चुकी है।

कोर्ट की तारीख से पहले फैसला करे सरकार

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एक जुलाई आगामी तारीख एसआई भर्ती को लेकर उच्च न्यायालय में है। सरकार को उससे पहले ही निर्णय लेने की जरूरत है क्योंकि कल तो शांतिपूर्वक हम रैली करके चले गए। लेकिन आगे जब भी रैली करेंगे तब सरकार को हमसे भिड़ने में पसीना आएगा । क्योंकि कल तो हमने सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आए अफसरों से मुलाकात की। मगर अगली बार सरकार का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं आ पाएगा।

प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलूंगा राज्यपाल से,जरूरत पड़ेगी तो राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से भी करूंगा मुलाकात

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर आगामी एक दो दिन में प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे वहीं जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से भी इस मामले को लेकर व्यक्तिगत मुलाकात करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here