महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित होगा शौर्य गाथा के रंग

0
389
The colours of the saga of valour will be organised on Maharana Pratap Jayanti
The colours of the saga of valour will be organised on Maharana Pratap Jayanti

जयपुर। स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती पर महाराणा प्रताप फाउंडेशन बुधवार (28 मई) को भव्य आयोजन ‘शौर्य गाथा के रंग’ करने जा रहा है। बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह बनवासा ने यह जानकारी दी।

संयोजक प्रेम सिंह बनवासा ने बताया कि हमें यह बात साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि महाराणा प्रताप फाउंडेशन विगत कई वर्षों से भारत भूमि के महानतम योद्धा, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के प्रतीक महाराणा प्रताप की गौरवगाथा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत है। फाउंडेशन का उद्देश्य केवल इतिहास का स्मरण करना नहीं, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और सांस्कृतिक गौरव की भावना को जागृत करना भी है।

बनवासा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन न केवल वीरता का प्रतीक है, बल्कि उनके द्वारा दर्शाया गया स्वराज्य का संकल्प, कठिन परिस्थितियों में स्वाभिमान से समझौता न करने का अद्वितीय साहस और गौरवपूर्ण जीवन मूल्यों का अनुपम उदाहरण आज भी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

संयोजक प्रेम सिंह बनवासा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से शौर्य-गाथा संगोष्ठियां, शैक्षिक संगठनों में व्याख्यान, बाल एवं युवा वर्ग के लिए निबंध प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवनगाथा का प्रसार किया जाता है। उन्होंने बताया कि ‘शौर्य गाथा के रंग’ कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप के जीवन पर फिल्म दिखाई जाएगी।

कवि महाराणा प्रताप की वीरगाथा को अपनी कविताओं के माध्यम से बताएंगे। संयोजक बनवासा ने बताया कि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here