श्री सत्य साईं कॉलेज फॉर विमन की 50वीं वर्षगांठ पर पूर्व छात्राओं ने एलुमनाई मीट में मनाया जश्न

0
149
Sri Sathya Sai College for Women's alumni celebrate 50th anniversary with an alumni meet
Sri Sathya Sai College for Women's alumni celebrate 50th anniversary with an alumni meet

जयपुर। श्री सत्य साईं कॉलेज फॉर विमेन की 50वीं वर्षगांठ एवं सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को एल्यूमिनाई मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व छात्रों ने मिलकर पुराने दिनों की यादें ताज़ा की और रंगारंग कार्यक्रम किए गए। विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सुनिता रेजन जो वर्तमान में दिल्ली सुप्रीमकोर्ट में एडवोकेट है व कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाती है’ ने की। आरंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा एवं समस्त प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ ने बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

महाविद्‌यालय की स्थापना 1974 ई. में जवाहर नगर जयपुर में की गई थी। सन् 2025 सत्य साईं बाबा के जन्मदिवस का 100वां वर्ष है एवं महाविद्‌यालय भी अपने 50 वर्ष पूर्ण कर चुका है इतने समय में यह एल्यूमिनाई मीट प्रथम बार 1976 से 2010 तक की छात्राओं द्वारा जबरदस्त रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी छात्राओं दुवारा समस्त स्टाफ का प्रतीक चिह्न, शॉल एवं मनीप्लांट भेंट कर जोशीला अभिनन्दन किया गया। छात्राओं द्वारा नृत्य, वंदना, संगीत आदि कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

कॉलेज की प्रथम छात्रा 1976 बैच अंजू कॉल द्वारा कॉलेज गीत प्रस्तुत किया गया। इस अविस्मरणीय दिवस पर कॉलेज के समस्त स्टाफ ने छात्रा को दुपट्टा भेंट कर अपना आर्शिवाद प्रदान किया। भरपूर आनंद के बाद कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई। कार्यक्रम को सूपर बनाने में सुनीता रंजन, दिव्या, सुषमा, दीक्षा, रेणु एवं समस्त टीम की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here