घर से लाखों रुपये की चोरी करने वाले घरेलू नौकर सहित तीन लोग गिरफ्तार

0
136
Three people including a domestic servant arrested for stealing lakhs of rupees from a house
Three people including a domestic servant arrested for stealing lakhs of rupees from a house

जयपुर। बनीपार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से लाखों रुपये की चोरी करने वाले घरेलू नौकर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक घरेलू नौकर का पिता भी शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बारह लाख रुपये की नकदी सहित चोरी के पैसों से खरीदी गई जमीन के कागजात भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम)अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि बनी पार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से लाखों रुपये की चोरी करने वाले घरेलू नौकर स्वागतम कुमार(23)निवासी कोच जिला गया (बिहार),उसके पिता सतेन्द्र दास सहित चोरी में मदद करने वाले अन्य आरोपित सुनिल तुरी (31) निवासी जमुआ जिला गिरिडीह (झारखंड) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किये गये 12 लाख रुपये व चोरी के पैसो से खरीदी गई जमीन के कागजात भी बरामद किये।

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी स्वागतम कुमार पिछले पांच वर्ष से बने पार्क निवासी मनीष चन्दवानी के घर पर घरेलू नौकर का कार्य कर रहा हैं। पीडित द्वारा अपने घर पर रखे गये रूपयों की आरोपित स्वागतम कुमार की जानकारी में थे।जिसको स्वागतम कुमार ने घर में बैग में रखे रुपयों को अलग-अलग समय में निकालकर अपने गांव ले गया। गांव में जाकर अपने पिता सतेन्द्र दास को कहा कि वह जयपुर से रुपये चोरी करके लाया है और चोरी किए गए पैसों से जमीन खरीद लेगें।

इस पर उसके पिता सतेन्द्र दास ने अपने गांव खजूरी में 10 कट्ठा जमीन खरीदी। जिसकी बाजार मूल्य राशि करीब 25 लाख रुपये हैं एवं सतेन्द्र दास ने अपनी पत्नी के नाम गया बिहार के पास मुख्य रोड पर 2 कट्ठा जमीन खरीदी। जिसकी बाजार मूल्य राशि करीब 35 लाख रुपये हैं। आरोपित सुनिल तुरी ने आरोपित नौकर स्वागतम कुमार को रुपये चोरी करने में सहयोग किया। जिसके बदले दो लाख रुपये मिलेे। जिसकी बरामदगी के प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here