ऑरा विरमानी बनी जयपुर फैशन वॉक की ब्रांड एम्बेसडर

0
257
Aura Virmani becomes the brand ambassador of Jaipur Fashion Walk
Aura Virmani becomes the brand ambassador of Jaipur Fashion Walk

जयपुर। गोल्ड इवेंट्स की और से 9 जून को होटल वी वन प्राइड में आयोजित होने वाले फैशन शो जयपुर फैशन वॉक की ब्रांड एम्बेसडर इंटरनेशनल मॉडल ऑरा विरमानी को बनाया गया है। शो डायरेक्टर राहुल शर्मा और राज शर्मा ने बताया कि ऑरा विरमानी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस ओरिएंट टूरिज़्म ग्लोबल इंडिया, मिस यूनिटी वर्ल्ड, मिस यूनिटी एशिया जेसे कई खिताब जीत रखें हैं। ऑरा विरमानी ने हजारों मॉडल को ग्रूमिंग करके फैशन इंडस्ट्री के लिये तैयार किया है। ऑरा विरमानी की बड़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए संस्था ने इन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here