प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हत्या-लूट,डकैती और बलात्कार से लोगों में दहशत: खाचरियावास

0
117

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।रोजाना लूट, डकैती ,हत्या, बलात्कार के कैसे हो रहे हैं।

चित्तौड़ और झालावाड़ की हत्या सबके सामने है बजरी माफिया का आतंक है एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे की खुलेआम ढाबे पर बैठे हुए हत्या कर दी जाती है। झालावाड़ में भाजपा के नेता की हत्या हो जाती है ,कोई आदमी सुरक्षित नहीं है।

आप यूट्यूब और गूगल पर जाइए पूरे देश में सबसे असुरक्षित शहरों में राजधानी जयपुर आने लगी है । कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी राज्य की भाजपा सरकार की है। इसमें राजनीति करने का वक्त नहीं है मुख्यमंत्री को आगे बढ़कर कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।

पुलिस और माफिया की सांठ गांठ है ऐसे में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया। पुलिस का डर बंद हो गया । अब मुख्यमंत्री और सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह कानूनी व्यवस्था को ठीक करें। क्योंकि आम आदमी सड़क पर निकलने से डरने लगा है। बच्चियों से बलात्कार के सारे रिकॉर्ड राजस्थान ने तोड़ दिए। राजस्थान के लिए तो यह कहने लग गए राजस्थान नहीं हत्या स्थान हो गया। क्योंकि हत्याओं के सारे रिकॉर्ड टूट गए सरेआम अपराधी निकलते हैं।

गाड़ी में किसी को भी उठाकर ले जाते हैं और हाथ पांव तोड़ देते हैं और बाहर से आकर गैंग राजस्थान में और जयपुर में खुलेआम लोगों की हत्या करके निकल जाते हैं। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पूरी तरह से राज्य की भाजपा सरकार की है । हम लोग मांग करते हैं कि तुरंत प्रभाव से आप सबसे सख्त कार्रवाई करें । यदि इसी तरह कानूनी व्यवस्था बिगड़ी रही । वह हत्या होती रही तो लोगों का कानून से राज्य की भाजपा सरकार से और पुलिस से विश्वास उठ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here