July 1, 2025, 7:01 pm
spot_imgspot_img

विश्व पर्यावरण दिवस पर अणुव्रत समिति जयपुर का विशेष आह्वान: दोपहर 2 से 4 बजे तक रखें एसी बंद – दें धरती को राहत

जयपुर। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत देशभर की अणुव्रत समितियां व मंच विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को एक जन-जागरूकता पहल की हैं। इस दिन समितियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने संस्थानों, दुकानों एवं कार्यालयों, घरों में आगामी 5 जून को दोपहर 2 से 4 बजे तक अपने एयर कंडीशनर बंद रखें ताकि ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जा सके।

इस अभियान का नेतृत्व अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दुग्गड़ ने बताया कि यह अभियान जलवायु संतुलन की दिशा में एक छोटा परन्तु महत्वपूर्ण प्रयास है। देशभर में हजारों अणुव्रत कार्यकर्ता पर्यावरण संरक्षण हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। सोसायटी के महामंत्री मनोज सिंघवी ने बताया कि जनभागीदारी से छोटे छोटे प्रयोग, बड़े एवं सकारात्मक जन जागरूकता की दिशा में एक सशक्त प्रयास होंगे।

अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रभारी विनोद कोठारी ने बताया कि यह पहल केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने की एक ठोस पहल है। छोटे-छोटे प्रयास जब सामूहिक बनते हैं, तो बड़े परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

अणुव्रत समिति जयपुर के अध्यक्ष विमल गोलछा एवं मंत्री डॉ. जयश्री सिद्धा ने बताया कि अपने स्थानीय स्तर पर भी विविध आयोजन करेगी जिसमें इको-फ्रेंडली कैरी बैग का वितरण,अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ,पर्यावरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पर्यावरण जागरूकता रैली,लघु नाटिका, संगोष्ठियां एवं संवाद सत्र,वृक्षारोपण एवं पौधों का वितरण आदि अनेकों पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धित गतिविधियों का समावेश होगा।

राष्ट्रीय पर्यावरण संयोजिका डॉ.नीलम जैन ने बताया कि अणुविभा के निर्देशन में पूरे देश की अणुव्रत समितियां, अणुव्रत मंच एवं विविध समवैचारिक संस्थाओं के माध्यम से वृहद स्तर पर जन भागीदारी से यह अभियान सफल हो सकेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles