July 1, 2025, 6:59 pm
spot_imgspot_img

आगामी त्योहारों और पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सीएलजी व शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने आगामी त्योहारों और पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था व सामाजिक समरसता कायम रखने के लिए सीएलजी व शांति समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया। इस पर बैठक में आगामी त्योहारों के मध्यनजर सामाजिक समरसता व सामाजिक सौहार्द कायम रखने की अपील की गई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगत आनंद ने बताया कि आगामी त्यौहारों( बकरा ईद, रथ यात्रा) के मध्यनजर कानून व्यवस्था व सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए समस्त थानाधिकारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति,सीएलजी, पुलिस मित्र,सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक सदस्यों की बैठक आयोजित कर क्षेत्र की माकूल कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित शर्मा के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण सुरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोटखावदा भरत महर ने मंगलवार को पुलिस थाना कोटखावदा पर आगामी त्योहारों के मध्यनजर शांति समिति, सीएलजी, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी।

इस बैठक में आगामी त्योहारों के मध्यनजर सामाजिक समरसता व सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए तीज-त्योहार शांतिपूर्वक कानून व्यवस्था माकूल रखते हुए मनाने की अपील की गयी व असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की कानून- व्यवस्था व सामाजिक सौहार्द भंग होने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित सूचित करने की अपील की गयी। ताकि समय पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था भंग होने की परिस्थितियों से बचाव किया जा सके व सामाजिक समरसता कायम रखी जा सकें।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा कस्बा कोटखावदा में यातायात व्यवस्था के सबंध में अपने सुझाव व्यक्त किये गये । जिन पर अमल किया जाकर के कस्बा की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु व्यापार मंडल / स्थानीय प्रशासन / ग्राम पंचायत से समन्वय कर यातायात-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली / अवरूद्व सडक को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु आश्वस्त किया गया।

साथ ही मुख्य बाजार से तेज आवाज में लाउडस्पीकर चलाकर के आमजन को परेशान करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्य करने व रात्रि में बाजार की गश्त व्यवस्था प्रभावी रूप से किया जाकर के कपड़ा बाजार व नरसिंह चौक के आस पास के क्षेत्र में प्रभावी गश्त करने के लिए आश्वस्त किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles