बंद पॉलिसी चालू करने के नाम पर युवक से ठगे 74 लाख

0
178

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में बंद पॉलिसी चालू करने और बकाया राशि वापस लौटाने के नाम पर एक व्यक्ति से 74 लाख रुपए की राशि ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि मॉडल टाउन निवासी किशोरी लाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास आनंद व प्रवीण नाम के शख्स का कॉल आया और कहा कि आपका की बंद पॉलिसी को वापस चालू कर दिया जाएगा, इसके लिए आपको कुछ राशि जमा करानी होगी। यह जमा राशि भी आपको वापस मिल जाएगी।

इस प्रकार से झांसे में लेकर आरोपियों ने उससे कई बार में 74 लाख 31 हजार 721 रुपए ले लिए। इसके बाद भी जब न तो उसकी पॉलिसी चालू हुई और ना ही उसे रुपए वापस मिले। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here