जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में टकटक गैंग ने एक कार चालक का मोबाइल पार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सिविल लाइंस निवासी डॉ रुद्रांश दाधिच ने मामला दर्ज करवाया कि वह कार लेकर जा रहा था चांदपोल में एक युवक ने कहा कि आपने पैर पर कार चढ़ा दी। इस पर वह उतरकर उसे देखने लगा तो वह कार के पीछे की तरफ चला गया।
वह पीछे की तरफ जाने लगा तो इसी दौरान दूसरा युवक आया और उसकी कार की सीट पर रखा मोबाइल लेकर भाग निकला। घटना 3 जून की रात की है। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला बस परिचालक का बैग चोरी, नकदी व दस्तावेज रखे थे
ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में किसी ने एक महिला बस परिचालक का बैग चोरी कर लिया। बैग में टिफिन, 27 हजार 335 रुपए और ड्यूटी सम्बंधी दस्तावेज रखे थे। पुलिस के अनुसार चांदपुर कठूमर अलवर निवासी सीमा चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी ड्यूटी जेसीटीएसएल की बस में रूट नम्बर तीन थी।
3 जून की सुबह उसने अपना बैग बस की कंडक्टर सीट पर बांध दिया और वह टिकट काटने लगी। टिकट काटने के बाद जब वापस वह सीट पर लौटी तो उसका बैग गायब था। इस पर पीडिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोविंददेवजी मंदिर में महिला के गले से सोने की चेन पार
गोविंद देव जी मंदिर दर्शन करने गई महिला के गले से किसी ने सोने की चेन पार कर ली। पीडिता ने इस सम्बंध में माणकचौक थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार हवासड़क सोडाला निवासी ममता मेहता ने मामला दर्ज करवाया कि वह 3 जून को गोविंददेव जी मंदिर दर्शन करने गई थी।
दर्शन करने के दौरान किसी ने उसके गले से सोने की चेन पार कर ली। घटना का पता उसे मंदिर से बाहर निकलने पर लगा। इस पर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।