जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटोरिक्शा चोरी करने वाले दम्पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सवारी बनकर किराए पर लिए ऑटोरिक्शा के मालिक को धोखे से दुकान पर भेजकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित दम्पति से चोरी का ऑटोरिक्शा भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले आरोपित किशोर कुमार उर्फ सन्नी (42) और उसकी पत्नी आशा (30) निवासी पालनपुर गुजरात हाल प्रताप नगर सांगानेर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी (पुलिस उपनिरीक्षक) श्याम सुन्दर ने बताया कि आठ जून को थाने में पीड़ित मंजूर अहमद ने मामला दर्ज करवाया था कि ऑटो रिक्शा चलाता है। सात जून को रेलवे स्टेशन पर खड़ा था। इस दौरान एक व्यक्ति के साथ महिला आई। जिन्होंने स्वामी कॉलोनी चलने की कहा। इस पर पीडित ऑटोरिक्शा में बैठाकर रवाना हो गया।
इस दौरान खासा कोठी तिराहे पर 50 रुपए देकर पीड़ित मंजूर अहमद से एक शराब का क्वार्टर लाने के कहा। दुकान पर शराब लेने जाने पर पीछे से आरोपित ऑटो रिक्शा लेकर चले गए। वापस लौटने पर ऑटोरिक्शा सहित दंपती गायब मिले।
दुकान पर धोखे से भेजकर ऑटोरिक्शा चोरी का पता चलने पर पर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर चोरी में शामिल दंपती को चिन्हित कर धर-दबोचा।