जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और उसके पास से चुराए गए जेवरात भी बरामद किए गए है। इसके अलावा दुपहिया वाहन चुराने वाले को भी पकडकर उसके पास से चोरी की एक स्कूटी जब्त की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाले एक शातिर नकबजन मनीष स्वामी उर्फ मन्नू उर्फ मन्या निवासी हरमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है। आरोपी नशा करने का आदि है और नशे के शौक को पूरा करने के लिए दिन के समय कॉलोनियों में रेकी करता है और मौका मिलने पर दीवार फांद कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देता है।
नकबजनी के दौरान चुराए गए जेवरात को औने-पौने दामों में बेच कर नशा पूर्ति में खर्च कर देता है। वही दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर अंकुर झा उर्फ सोनूू निवासी करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन स्कूटी जब्त की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि वाहन चोर अंकुर झा उर्फ सोनू सुनसान जगह पर रेकी करता था और फिर सुनसान जगह पर खड़े वाहनों मे से वाहन चुराकर मुख्य मार्ग को छोड़कर अंदर के मार्ग से होते हुए वाहन को ले जाकर अपने निवास स्थान से दूर खडा कर देता है व चुराये गये वाहन से अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहता हैं।