केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने जब्त किया अफीम और डोडा चूरा

0
130
Central Narcotics Bureau seized opium and poppy husk
Central Narcotics Bureau seized opium and poppy husk

जयपुर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने अवैध अफीम और अवैध डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ( सीबीएन) की चित्तौड़गढ -2 डिविजन के अधिकारियों ने पिंड गांव के पास पिंड-कलंदर खेड़ा रोड पर एक मोटरसाइकिल को रोक कर उसके पास से 04.493 किलोग्राम अवैध अफीम के दो पैकेट सहित एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

बुन्देल ने बताया कि विशेष सूचना मिली कि मारवाड़ क्षेत्र का एक तस्कर छोटी सादड़ी क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर अवैध अफीम लेकर मंगलवाड के रास्ते मारवाड़ क्षेत्र में जाएगा। इस पर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ -2 डिविजन के अधिकारियों की एक टीम गठित कर रवाना किया गया तथा संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई। वाहन की पहचान करने के बाद टीम ने मोटरसाइकिल को रोका।

जिसके परिणामस्वरूप 04.493 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। इसके अलावा केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) प्रतापगढ़ डिवीजन 1, 2 और प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों ने भी कार्रवाई करते हुए हड़मतिया जागीर और बम्बोरी, तहसील छोटी सादड़ी, जिला प्रतापगढ़ के बीच सड़क पर एक पिकअप वाहन को रोका और 138.580 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा वाहन के साथ जब्त किया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here