बालाजी को लगाया ठंडी तासीर वाले व्यंजनों का भोग

0
107
Balaji was offered cold dishes
Balaji was offered cold dishes

जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार पावन पर्व पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर अंबाबाड़ी में हनुमान जी महाराज का मोगरे के फूल का बंगले का श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बालाजी के समकक्ष नवीन चोला धारण करवा कर आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई । श्री हनुमान जी महाराज के शीतल पेय और फलों का भोग लगाया।

अम्बाबाडी संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान की विशेष पूजा—अर्चना की । इस मौके पर भक्तों को ठंडाई प्रसाद वितरण किया । मंदिर से जुड़े भक्त गणमान्य लोग ट्रस्टी मुकेश अग्रवाल,एल एन गुप्ता, डॉ पुष्कर तिवाडी,नवीन जैन और काफी संख्या में भक्तों ने भगवान की झांकी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here