June 24, 2025, 3:48 pm
spot_imgspot_img

मोबाइल की दुनिया से बाहर निकल गतिविधियों में हिस्सा लें बच्चे

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का सोमवार को दसवे दिन भी रोचक गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की और बच्चों से मिलकर खुशी जाहिर की। साथ ही बच्चों को मोबाईल में ज्यादा समय बिताने की जगह ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से मनोरंजन के साथ बच्चों का बौद्धिक विकास होता है जो आज के समय की आवश्यकता है।

यहां मंच से उन्होंने बच्चों के साथ अपने बचपन के किस्से बयां किए तो वहीं बच्चों ने शिक्षामंत्री से कई सवाल जवाब भी किए। बच्चों ने पहलगांव हमले, ऑपरेशन सिन्दुर सहित अनेक मुद्दों पर सवाल किए। बच्चों के सवाल जबाव में शिक्षामंत्री ने बड़ी सहजता से जवाब दिए।उन्होंने बताया कि जल, थल पर के मामालों में देश में निर्मित आधुनिक हथियारों से दुश्मन देश को मुहतोड़ जबाब देकर ऑपरेशन सिन्दुर को सफल बनाया गया है।

कार्यक्रम में पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बच्चों के शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शिविर को बच्चों की रुचि को देखते हुए 13 जून तक बढ़ाया गया है। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, क्लब महासचिव मुकेश चौधरी एवं शिविर संयोजक अनिता शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ओमवीर भार्गव,विकास आर्य, उमंग माथुर, दीपक सैनी ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विशिष्ठ अतिथि डेयरी जनसम्पर्क अधिकारी विनोद गेरा, अनिल गौड को स्मृति चिन्ह एवं माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles