जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश में हत्या कर जयपुर में आ छिपे एक युवक को धारदार कटार के साथ पकड़ा है। पुलिस ने पड़ताल में पाया कि उसके खिलाफ मध्यप्रदेश के नटेरन थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह हत्या के एक मामले में कोर्ट से फरार है। ऐसे में जयपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश की विदिशा पुलिस को मामले की जानकारी दी।
जयपुर (पश्चिम) डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि सदर पुलिस ने खासा कोठी पुलिया के पास संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो उसके पास धारदार कटार मिली। खासा कोठी पुलिया के नीचे सोने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे स्टेशन और सिंधी कैंप पर आने वाले यात्रियों को हथियार दिखाकर धमकाता और रुपए छीनता था। इस पर सदर पुलिस ने महोली (मध्य प्रदेश) निवासी इंद्राज सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के नाम, पते और फोटो के आधार पर सीसीटीएनएस पोर्टल पर जानकारी खंगाली तो सामने आया कि आरोपी मध्यप्रदेश के नटेरन थाने में कई मामलों में वांछित है। इंट्रॉपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) पोर्टल के माध्यम से जानकारी जुटाने पर सामने आया कि इंद्राज सिंह महिला रतिबाई की हत्या के मामले में नटेरन थाने में आरोपी है। इस मामले में भी फरार है।इंद्राज के खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं।
इनमें गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। वह नटेरन थाना पुलिस का स्थायी वारंटी है। इसके बाद मध्य प्रदेश की विदिशा जिला पुलिस और नटेरन पुलिस को जानकारी दी गई है। अब मध्यप्रदेश पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उसके खिलाफ नटेरन थाने में दर्ज मुकदमों में गिरफ्तार करेगी। फिलहाल जयपुर में लूटपाट और चोरी की वारदातों को लेकर भी उससे पूछताछ की जा रही है।