जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर पिस्टल की नोक पर फिरौती की मांग करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। जो कार बाजार से रेन्टल वाहनों को किराए पर लेकर वारदात को अंजाम देते थे। जिसके पास से पुलिस ने एक चौपहिया वाहन सहित एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से गिरोह के अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य लोगों में जानकारी जुटा कर उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर पिस्टल की नोक पर फिरौती की मांग करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड 23 वर्षीय रविन्द्र बैरवा निवासी चौथ बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर हाल मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त चौपहिया-दुपहिया वाहन सहित धमकाने के काम में ली गई पिस्टल भी बरामद की है।
वहीं पुलिस ने आरोपित के अन्य साथी रवि,अजय,सुरेन्द्र और विजेन्द्र की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि 9 जून को पीडित प्रदीप बैरवा ने मामला दर्ज कराया था कि वह और उसका दोस्त सिटी पार्क घूमने आये थे। लेकिन पार्क बंद होने के बाद हम आतिश मार्केट में कर्मा कल्ब में चले गये। वहा से रात्रि को मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे कि अचानक उनके सामने एक मोटरसाईकिल पर दो लड़के आकर बाइक आगे लगा दी ।
कुछ समझ पाते इतनी देर में एक बैलेनो गाड़ी जिसमें तीन लडके और आया तथा इन पांचों लड़कों ने उसे और उसके दोस्त को गाडी में पकड़ लिया तथा आंखों पर पट्टी बाँध कर ले गये तथा रास्ते में उनके साथ मारपीट की और 20 लाख की फिरौती की मांग की। मना करने पर दोबारा से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी तथा हथियार से धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पकडा है।