जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी किए गए सोने की चेन,अंगूठी सहित कानो सुई धागा टॉप्स बरामद किए गए है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 जून को मॉडल टाउन में नकबजनी की वारदात करने वाले नकबजन गौरव डंडोतिया निवासी निहालगंज जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से पुलिस ने चोरी किए गए सोने की चेन,अंगूठी सहित कानो सुई धागा टॉप्स बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित क्रिकेट में सट्टा लगाने का आदि है और आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान काफी रुपये अपने परिचितों से उधार लेकर सट्टे में हार गया। उधारी के रुपये चुकाने के लिए आरोपित ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।