जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस,साइबर सेल दक्षिण और जैसलमेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धोखाधडी के मामले में फरार दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को जैसलमेर से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस,साइबर सैल दक्षिण और जैसलमेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धोखाधडी के मामले में फरार दस हजार रुपये के इनामी बदमाश महेंद्र सिंह निवासी जैसलमेर को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को परिवादी अनिल कुमार ने विधायकपुरी थाना पर दर्ज करवाया कि उसने अपनी आई – 20 गाड़ी बेचने के लिए ओएलएक्स पर एड डाला था।
जिसके आधार पर आरोपित महेन्द्र सिंह ने उससे संपर्क कर गाड़ी 5.50 लाख रुपये में खरीदना तय कर 1.50 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिये। बाकी के रुपये ट्रांसफर करने की बातों में उलझा कर धोखे से गाड़ी लेकर फरार हो गया था।