सहायक कृषि अधिकारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
170
Assistant Agriculture Officer arrested while taking bribe of Rs. 3000
Assistant Agriculture Officer arrested while taking bribe of Rs. 3000

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर प्रथम टीम ने शुक्रवार की रात को कार्रवाई करते हुए कार्यालय कृषि विभाग गोविंदगढ़ के सहायक कृषि अधिकारी (एएओ)अली हसन को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी अलवर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी उसकी पत्नी के नाम से ग्राम बरौली में खाद बीज व दवाइयों की दुकान लाइसेंस शुदा थी।

परिवादी द्वारा वर्ष 2024 में उक्त खाद—बीज के कार्य के लिये कस्बा गोविंदगढ़ में दुकान किराये पर लेकर काम शुरू किया गया तथा परिवादी द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर खाद—बीज व दवाई के लाइसेंस का स्थान परिवर्तन के लिये 31 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन आवेदन करने पर उक्त दुकान का कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक निरीक्षण कर लाईसेन्स में स्थान परिवर्तन किये जाने के लिये सहायक कृषि पर्यवेक्षक अली हसन उक्त लाईसेन्स में स्थान परिवर्तन करने के लिए 1 हजार रुपये की रिश्वत लेकर बीज के लाइसेंस में स्थान परिवर्तन कर दिया गया। तथा खाद व दवाई के लाइसेंस के लिये फिजिकल वेरिफिकेशन कर ऑनलाइन स्थान परिवर्तन के लिए स्वयं एवं उच्चाधिकारियो के नाम से 5 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत का सत्यापन कराये जाने पर आरोपित सहायक कृषि अधिकारी द्वारा परिवादी से पूर्व में 1 हजार रुपये प्राप्त करने तथा 3 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग करना स्पष्ट पाया गया। जिस पर अलवर प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएलओ महेन्द्र कुमार ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक कृषि अधिकारी अली हसन को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here