निसान मोटर इंडिया ने राजस्थान में बढ़ाया नेटवर्क,  जयपुर में नए शोरूम और सर्विस वर्कशॉप का उद्घाटन किया

0
284
Nissan Motor India expands network in Rajasthan
Nissan Motor India expands network in Rajasthan

·        जयपुर में लॉन्च किए गए नए टचपॉइंट्स में 31, करोली बाग, गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास स्थित नमो निसान शोरूम शामिल है, जिसे 4,000 वर्ग फीट में बनाया गया है

·        गुर्जर की थडी़, 59-62, गोपालपुरा बायपास, मोती नगर, शांति नगर, मानसरोवर, जयपुर स्थित 20,000 वर्ग फीट में बना अत्याधुनिक सर्विस वर्कशॉप भी इस नेटवर्क विस्तार का हिस्सा है

·        राजस्थान में अब निसान का नेटवर्क 19 टचपॉइंट्स तक पहुंच गया है, जिससे पहुंच और ग्राहकों के अनुभव में सुधार होगा

·        नए टचपाइंट्स को राजस्थान में रह रहे ग्राहकों द्वारा राज्य में बढ़ रही मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है

जयपुर। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने जयपुर में एक शोरूम और अत्याधुनिक वर्कशॉप के रूप में दो नए टचपॉइंट्स का उद्घाटन करते हुए राजस्थान में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। विस्तार का यह कदम भारत के प्रमुख क्षेत्रीय बाजारों में ग्राहकों को सुगम सेल्स एवं सर्विस एक्सपीरियंस देने और पहुंच बढ़ाने के निसान के प्रयासों के अनुरूप है।

जयपुर में नया लॉन्च किया गया नमो निसान शोरूम 31, करोली बाग, गुर्जर की थड़ी, गोपालपुराबायपास, जयपुर – 302019 में 4,000 वर्ग फीट में स्थापित किया गया है। यहां ग्राहकों को निसान की लेटेस्ट प्रोडक्ट लाइनअप का अनुभव लेने के लिए इमर्सिव स्पेस मिलेगा। इस शोरूम के पूरक के तौर पर 59-62, गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास, मोती नगर, जयपुर – 302019 में अत्याधुनिक वर्कशॉप बनाई गई है। 20,000 वर्ग फीट में बनी यह वर्कशॉप स्पीड और एफिशिएंसी के साथ सभी तरह की सर्विस संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी टूल्स से लैस है।

नए नमो निसान शोरूम और सर्विस वर्कशॉप का उद्घाटन निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने किया। दोनों टचपॉइंट्स उच्च गुणवत्ता की सुविधाओं से युक्त हैं और यहां अच्छी तरह से प्रशिक्षित, जानकार एवं उत्साही सेल्स एवं सर्विस प्रोफेशनल्स को नियुक्त किया गया है, जिससे ग्राहकों को एक्सेप्शनल वैल्यू मिले।


निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘नमो निसान के साथ साझेदारी में ऐतिहासिक एवं तेजी से विकास करते शहर जयपुरमें नई डीलरशिप का उद्घाटन हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह उद्घाटन भारत में अपने ग्राहकों तक अत्याधुनिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस पहुंचाने के हमारे सफर का यह महत्वपूर्ण पड़ाव है। अपनी डायनामिक स्पिरिट और बदलती महत्वाकांक्षाओं के साथ राजस्थान जयपुर हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। इस नए टचपॉइंट के साथ हमारा उद्देश्य केवल वाहन उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि इनोवेशन, रिलायबिलिटी एवं बेहतरीन सर्विस के साथ बेहतर अनुभव प्रदान करना भी है। निसान भारत में अपने परिचालन, डीलर्स, पार्टनर्स एवं ग्राहकों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यहां हमारी विकास योजनाएं अप्रभावित तरीके से आगे बढ़ती रहेंगी।’

निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई निसान मैग्नाइट के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी रेट्रो फिटमेंट किट की पेशकश का भी एलान किया है। इससे वैकल्पिक एवं स्वच्छ ईंधन की तलाश कर रहे ग्राहकों की मांग को पूरा करना संभव होगा। मोटोजेन द्वारा मैन्यूफैक्चर्ड एवं क्वालिटी एश्योर्ड किट को सरकार द्वारा अधिकृत फिटमेंट सेंटर पर 74,999 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर इंस्टॉल किया जाएगा। यह किट नई मैग्नाइट के 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (मैनुअल ट्रांसमिशन) वैरिएंट के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरे चरण के तहत निसान मोटर इंडिया राजस्थान में नई निसान मैग्नाइट में सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

नई निसान मैग्नाइट एसयूवी की बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पसंदीदा विकल्प बनाते हैं। अपनी बोल्ड रोड प्रजेंस, प्रीमियम फीचर्स और वैश्विक स्तर पर बढ़ती पहुंच के साथ नई निसान मैग्नाइट अब 65 से ज्यादा देशों में उपस्थित है, जिनमें राइट हैंड ड्राइव और लेफ्ट हैंड ड्राइव दोनों बाजार शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2024-25 में 99,000 से ज्यादा यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ निसान मोटर इंडिया भारत में लगातार विकास के रास्ते पर बढ़ रही है। बीता साल प्रदर्शन के लिहाज से पिछले सात साल में सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस साल नई निसान मैग्नाइट भी अपनी सफलता के रास्ते पर बढ़ी है। सालाना 28,000 से ज्यादा यूनिट्स की घरेलू बिक्री में नई निसान मैग्नाइट निसान के लिए मजबूत स्तंभ बनकर सामने आई है। निर्यात को 20 नए बाजारों में विस्तार देते हुए निसान अब कुल 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात कर रही है। 71,000 से ज्यादा यूनिट्स के निर्यात के साथ निसान ने निर्यात का शानदार आंकड़ा छुआ है। इससे भारत निसान के लिए एक्सपोर्ट हब के रूप में सामने आ रहा है।

Annexure for touchpoints information:

क्षेत्रटचपॉइंटरजिस्टर्ड पता
जयपुरनमो निसान (शोरूम)31, करोल बाग, गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास, जयपुर – 302019https://maps.app.goo.gl/FN8HmVJusAXMHttC8
जयपुरनमो निसान (वर्कशॉप)59-62, गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास, मोती नगर, जयपुर, राजस्थान – 302019https://maps.app.goo.gl/RxZKB9UpDtd8Pdv8A

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here