नौ दिवसीय धार्मिक यात्रा कराएगा दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ

0
190
Digambar Jain Padyatra Sangh will organize a nine day religious tour
Digambar Jain Padyatra Sangh will organize a nine day religious tour

जयपुर। श्री दिगम्बर जैन पद यात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान महावीर के सिद्धांतों,अहिसा एवं शाकाहार के प्रचार -प्रसार तथा सिद्ध क्षेत्रों ,तीर्थं क्षेत्रों की 9 दिवसीय यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का निर्णय पदयात्रा संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। यह यात्रा भक्ति, साधना, तीर्थदर्शन और आत्मिक उन्नति का अनुपम संगम होगी।

इस बैठक में सर्व सहमति के निर्णय से यात्रा के लिए अमर चंद्र दीवान,खोराबीसल को यात्रा का मुख्य संयोजक बनाया गया है। वहीं संघ के कार्यकारिणी सदस्य सुरेश ठोलिया, विनोद जैन ‘कोटखावदा’, मनीष लुहाड़िया, जिनेन्द्र जैन को धार्मिक बस यात्रा का संयोजक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ये 9 दिवसीय धार्मिक यात्रा दल जयपुर से शनिवार 12 जुलाई को प्रात भट्टारक जी की नसियां से वातानुकूलित बसों से रवाना होगा।

इन जगहों पर किया जाएगा भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रसार-प्रसार

संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन ने बताया की यात्रा दल जयपुर से रवाना होकर भरतपुर नसियां , मुरेना ज्ञान तीर्थ, सोनागिर जी, खजुराहो, कुण्डलपुर बड़े बाबा,बहोरीबंद, जबलपुर, रामटेक, नेमगिरी, अंतरिक्ष पार्श्वनाथ, कारंजा, भातकुली, मुक्तागिरी, चिकलधारा(हिल स्टेशन ), भोजपुर, भोपाल, चांदखेडी, कोटा होता हुआ रविवार, 20 जुलाई को रात्रि में वापस जयपुर लौटेगा। यात्रा के दौरान अभिषेक, शांतिधारा, सामूहिक पूजा अर्चना,पर्वत वन्दना,दिगम्बर जैन साधु संतों के दर्शन एवं प्रवचन लाभ के साथ भगवान महावीर के सिद्धांतों, अहिंसा शाकाहार का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here