बारिश का पानी नहीं रुके, इसके लिए जल्द हटाएं ब्लॉकेज : निगम आयुक्त

0
230
Remove blockages soon so that rainwater does not stagnate: Corporation Commissioner
Remove blockages soon so that rainwater does not stagnate: Corporation Commissioner

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बुधवार को हेरिटेज निगम के लंगड़ियावास स्थित प्लांटस का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, आरडीएफ प्लांट में निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों से प्लांट्स की कार्यप्रणाली को जाना। इसके अलावा आयुक्त निधि पटेल ने दिल्ली रोड, मीणा पेट्रोल पंप, मानबाग, नाग तलाई नाले पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने सड़वा मोड पर नाले में कचरा होने पर सफाई करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने कहा कि बारिश का पानी नालों में बहकर निकल जाएं, इसके लिए नालों में कचरे से आ रही रुकावट को दूर किया जाएं। जिससे कि पानी सड़क पर नहीं आएं।

खोर एसटीपी परिसर में किया पौधरोपण

वहीं, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने जयसिंहपुरा खोर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। जिसमें आयुक्त ने निगम की इंजीनियरिंग विंग से प्लांट की कार्यप्रणाली को जाना। इस दौरान उन्होंने एसटीपी परिसर में अपने नाम का एक पौधा भी लगाया। निरीक्षण के दौरान एसटीपी में चले रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें निर्माण कार्य की स्थिति संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता चरण सिंह मीणा सहित निगम के अन्य इंजीनियर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here