सोने के आभूषण और पर्स लूटने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार

0
236

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोने के आभूषण और पर्स लूटने की कोशिश करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोने के आभूषण और पर्स लूटने की कोशिश करने वाले शातिर बदमाश चिरंजी उर्फ चरणजीत उर्फ राम चरण बागरिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

आरोपी शराब पीने का आदतन अपराधी है और चैन पर्स लूटना पेशा है। पुलिस ने 300 सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जहां आरोपी दिल्ली में फुटपाथ पर सोकर फरार काट रहा था। जहां आरोपित कथित सास ससुर और पत्नी के साथ चोरी छुपे रह रहा था। वहीं पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ कई थानों में 11 से ज्यादा लूट समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को पकड़कर जयपुर ला रही थी।

लघुशंका के बहाने आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश भी की। इस दौरान दीवार कूदने से आरोपी पत्थरों पर जा गिरने से हाथ पैरों में गंभीर चोट लगी है। जांच में सामने आया कि आरोपी सफेद तौलिया बांधकर अकेला बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात करता है। गौरतलब है कि 15 जून को आरोपित ने इवनिंग वॉक वॉक पर निकली एक महिला को निशाना बनाया था और फिर पर्स लूटने वक्त सर के बल सड़क पर महिला गिर गई थी। घटना में घायल महिला अब तक कोमा में चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here