राजस्थान में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के लिए यूपीएससी ने पैनल में भेजे तीन नाम

0
314
UPSC sent three names in the panel for the post of Director General of Police (DGP) in Rajasthan
UPSC sent three names in the panel for the post of Director General of Police (DGP) in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान पुलिस को जल्द ही नया पुलिस महानिदेशक मिलने वाला है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा है। इस पैनल में राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल शामिल हैं। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इनमें से किसी एक को चुनकर नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति करेंगे। पुलिस विभाग और प्रशासनिक गलियारों में इस नियुक्ति को लेकर उत्साह और उत्सुकता बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार यूपीएससी ने नियमों के अनुसार यह पैनल तैयार किया है। इसमें अधिकारियों की वरिष्ठता,सेवा रिकॉर्ड और केंद्र और राज्य स्तर पर अनुभव को ध्यान में रखा गया है। वहीं अब मुख्यमंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के आदेश जारी हो सकते हैं। यह प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है, क्योंकि वर्तमान कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा तीस जून 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे है।

गौरतलब है कि पैनल में शामिल तीनों अधिकारी अनुभवी और काबिल हैं। राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल में से किसी एक को राजस्थान पुलिस की कमान सौंपी जाएगी। हालांकि अगर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति नहीं हुई तो किसी अन्य अधिकारी को भी यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। यह फैसला मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करेगा।

नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर पुलिस विभाग से लेकर प्रशासन तक चर्चाओं का माहौल है। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था की बागडोर किसके हाथों में जाएगी। यह नियुक्ति न केवल पुलिस बल के लिए, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। आने वाले दिनों में राजस्थान पुलिस को नया नेतृत्व मिलेगा,जो प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here