जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार देर रात को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा की गाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में 9 लाख 35 हजार रुपए मिले।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ओर स्पेशल यूनिट द्वितीय के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया एसीबी की टीम के द्वारा जगराम मीणा की कार का झालावाड़ से जयपुर आते हुए शिवदासपुरा टोल पर औचक निरक्षण किया गया ।