गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर में लगाए 200 पौधे

0
114

जयपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में ‘‘हरियालो राजस्थान‘‘ के सपने को साकार करने के लिए गृह रक्षा विभाग की मुहिम के अंतर्गत गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक एवं महासमादेष्टा मालिनी अग्रवाल ने विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों एवं गृह रक्षा स्वयं सेवको के साथ मिलकर कार्यालय परिसर एवं अन्य स्थानों पर लगभग 200 पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं होमगार्ड स्वयंसेवकों को अधिकाधिक वृक्ष लगाने के लिये प्रोत्साहित करते हुए महानिदेशक एवं महासमादेष्टा ने निर्देश प्रदान किए कि वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण संरक्षण में हमें अहम भूमिका निभानी है। आज-कल के भाग-दौड भरे जीवन में ‘‘जैविक जीवन शैली‘‘ को अपनाए व ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें।

सम्पूर्ण राज्य के गृह रक्षा विभाग के परिसरों में अधिक से अधिक पौधे रोपित कर कार्यालय परिसर को हरा-भरा बनाये। उक्त कार्यक्रम की शोभा बढाते हुए राष्ट्रीय ओज के कवि विनीत चौहान ने भी राष्ट्रभक्ति की कविता प्रस्तुत की। अंत में नवनीत जोशी समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here