जयपुर। मयूर यूनिकोटर्स व ओके प्लस ग्रुप के बैनर व भव्य कवि कला आर्ट्स के तत्वावधान में आगामी 30 जून को बिड़ला सभागार में शाम 5.30 बजे जर्नी ऑफ मीरा बाई डांस एंड ड्रामा ‘मीरा के मोहन’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन आयोजन से जुड़े ओम प्रकाश मोदी, बॉलीवुड प्लेबेक सिंगर कविता सिंह व विजय कृष्ण मोदी ने किया।
आयोजन से जुड़े ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड प्लेबेक सिंगर कविता सिंह भक्त मीरा बाई और भगवान श्रीकृष्ण के भजनों के साथ करेगी।
करीब 3 घंटे तक चलने वाले इस आयोजन में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डायरेक्टर व मुंबई के 55 से अधिक कलाकार डांस व ड्रामा के माध्यम से मीरा बाई के जीवन चरित्र के पहलुओं को दर्शाएंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर में यह आयोजन पहली बार होगा,जब राजस्थान के मेवाड़ की राजकुमारी भगवान श्रीकृष्ण भक्त मीरा की अमर कहानी मंच पर डांस व ड्रामा के माध्यम से साकार होगी।