
जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में खिड़की और दरवाजे तोड़ कर नकदी चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में खिड़की और दरवाजे तोड़ कर नकदी चोरी करने वाले चोर राकेश सिंह निवासी उत्तराखंड हाल श्याम नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ शिप्रापथ,अशोक नगर ,चित्रकूट,बजाज नगर,झोटवाड़ा,मालपुरा गेट,जालुपूरा,करधनी जवाहर नगर, सांगानेर और वैशाली नगर थाने में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित दिन के समय शहर में जगह-जगह घूम कर चोरी के लिए उपयुक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान की पहचान कर रात्रि में आकर नकब से गेट और खिड़की के रास्ते तोड की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।