जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से पुश्तैनी डायमंड हार, सोने का टाप्स सहित चांदी की घडी चुराने वाली महिला नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चुराया गया सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपित महिला नौकरानी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने 21 जून को हुई चोरी की वारदात का खुलासा कार्रवाई करते हुए घर में काम करने वाली महिला नौकरानी रजनी कौर निवासी बडौदिया बस्ती को गिरफ्तार किया है और उसके पास से पुश्तैनी डायमंड हार, सोने का टाप्स सहित चांदी की घडी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।