जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी संदिग्ध/रोहिंग्या नागारिक, एचचएस,हार्डकोर,असामाजिक एवं वांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए 183 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बुधवार की अलसुबह कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने अभियान के दौरान आर्म्स एक्ट में एक,आबकारी अधिनियम में चार,आरपीजीओं में 16,एनडीपीएस एक्ट में तीन सहित 24 मामले दर्ज कर अवैध हथियार, मादक पदार्थ ,शराब सहित जुटा रकम बरामद की है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-सैंकड) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी संदिग्ध नागारिक एचएस, हार्डकोर, असामाजिक एवं वांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधियों को चिन्हित कर विभिन्न स्थानो पर कार्रवाई करते हुए 183 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।