जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बूंदी टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए हल्का पटवार मण्डल सुवानिया तहसील नैनवा जिला बूंदी के पटवारी विजेन्द्र कुमार को परिवादी से जमीन का नामांतरण दर्ज करने की एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बूंदी टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि पटवारी विजेन्द्र कुमार उसकी जमीन का नामान्तरण दर्ज करने की एवज में पचास हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी बूंदी के उप पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी विजेन्द्र कुमार को बीस हजार रुपये की रिश्वत गिरफ्तार किया गया है।