जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने पुराने नोट के बदले नए नोट दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित जुआ-सट्टा खेलने का आदि है और अपने शौक पूरा करने के लिए वो ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि गिरफ्तार आरोपित से अन्य ठगी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने पुराने नोट के बदले नए नोट दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू निवासी मंडावरी जिला दौसा हाल गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है और साथ ही ठगी की रकम भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू बहुत शातिर किस्त का ठग है। जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।शातिर ठग जुआ-सट्टा खेलने का आदि है और अपने शौक पूरा करने के लिए ठगी की वारदात करता है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ सुभाष चौक ,रामगंज,शास्त्री नगर,निवाई टोंक,ब्रह्मपुरी में आर्म्स एक्ट और ठगी के मामले दर्ज है।
थानाधिकारी (उपनिरीक्षक) श्याम सुंदर ने बताया कि परिवादी चंद्रप्रकाश खंडेलवाल ने मामला दर्ज कराया कि बनीपार्क स्थित क्रांति नगर,बनीपार्क में कई दिनों से श्री शिव महापुराण की भव्य कथा का आयोजन चल रहा है। आयोजन स्थल पर एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई । उसने कहा कि वह नए नोट की गड्डी उपलब्ध करवा सकता है। जिस पर परिवादी व अन्य लोगों ने उस व्यक्ति की बातों में आकर 26 हजार रुपए उसे दे दिए।
शातिर बदमाश ने पास ही में अपना मकान होने का झांसा दिया और परिवादी सहित अन्य लोगों को मकान पर ले गया और एक मकान के बाहर सभी भक्तगणों को मकान के बाहर खड़ा कर दिया। काफी देर बाद जब आरोपित नहीं लौटा तो पीड़ितों ने मकान में रहने वालों लोगों से उसके बारे में पूछताछ की। लेकिन मकान में रहने वालों ने बताया की यह व्यक्ति यहां नहीं रहता। पीड़ितों को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास होने पर यह जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी सहायता के आधार पर शातिर ठग अब्दुल रजाक उर्फ रज्जू को चिन्हित करते हुए पकडा।