जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 जून की रात को एक ज्वैलर्स से लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी मनोज कुमार बरेवाल ने बताया कि चंद्र प्रकाश सोनी ने मामला दर्ज करवाया था कि वह सेक्टर 26 प्रताप नगर में वर्ष 2004 से रह रहा है और वह मूलत बाटौदा जिला सवाई माधोपुर का रहने वाला है।
उसकी शुभम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है 28 जून की रात को दुकान मंगल कर घर जा रहा था तो प्रेम मंदिर के पास उसके घर की गली में मुड़ते ही उक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार कर उसे नीचे गिर गया।
इसके बाद गाडी में से दो-तीन लड़के उतरे और डंडों से मारते हुए बैंग लूट कर ले गये। बैग में 25 हजार रूपय नगद 15 ग्राम सोना व 12 किलो चांदी सामान सहित एटीएम कार्ड ,चेक बुक आदि सामान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का रूट तैयार करते हुए सवाई माधोपुर, जयपुर व टोंक से डिटेन कर पांच बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।