परिवहन विभाग के उड़न दस्ते पर हमला, चालान कटी हुई गाड़ी को भगा ले गए

0
270

जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में परिवहन विभाग के उड़न दस्ते पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चालान कटी हुई गाड़ी को भी भगा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर द्वितीय विधाधर नगर जयपुर के परिवहन निरीक्षक अनिल बसवाल ने मामला दर्ज करवाया था कि चालान काटने के दौरान चंदा लाल जाट, शंकर लाल यादव सहित अन्य पन्द्रह—बीस लोगों परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की।

साथ ही राज कार्य में बाधा पहुंचाया। साथ ही जब्तशुदा वाहन को भी भगा ले गए। पुलिस ने परिवहन विभाग के निरीक्षक बसवाल के बयानों के आधार आरोपित शंकर जाट, चंदा लाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here