जयपुर। हॉलीवुड की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ विश्व भर में रिलीज हो चुकी है।इससे पहले हॉलीवुड की इस मूवी का हिंदी प्रीमियर जयपुर में आयोजित हुआ। जहां जयपुर के राज मंदिर सिनेमा हॉल में एक विशेष प्रीमियर आयोजित किया किया गया। इसमें खास बात यह रही कि राज मंदिर सिनेमा हॉल को जुरासिक वर्ल्ड की थीम पर सजाया गया है। जो देखने में काफी शानदार नजर आ था।
राज मंदिर सिनेमा हॉल के मैनेजर अशोक तंवर ने बताया कि यूनिवर्सल पिक्चर्स की ओर से इस प्रीमियर का आयोजन किया गया और खास बात यह है कि पूरे विश्व में जयपुर के राज मंदिर को प्रीमियर के लिए चुना गया है। यह प्रीमियर इसलिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि साल 1994 में ‘जुरासिक पार्क’ पहली हॉलीवुड फिल्म थी, जिसे हिंदी में डब किया गया था। अब 31 वर्षों बाद ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ को उसी थीम पर प्रमोट किया गया।
फिल्म की थीम पर सजावट
राज मंदिर सिनेमा हॉल को फिल्म की थीम के आधार पर सजाया गया है, जिसमें इंटरऐक्टिव फोटो जोन और डायनासोर की दुनिया से जुड़ा अनूठा अनुभव दर्शकों को एक अलग ही सिनेमाई अहसास हुआ।
डबिंग डायरेक्टर हुए शामिल
राज मंदिर सिनेमा हॉल में आयोजित हुए इस प्रीमियर में डबिंग डायरेक्टर आशिम सामंत भी शामिल हुए। इन्होंने ही 1994 में जुरासिक पार्क फिल्म की हिंदी डबिंग की थी। इस बार भी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के हिंदी संस्करण में सामंत शामिल हैं। इस दौरान वे इस मूवी से जुड़े अपने एक्सपीरियंस सभी के साथ शेयर भी किए।